दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी LG जल्द अपना नया 5G फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। ​इसकी घोषणा कंपनी ने हाल ही में की है, जिसके अनुसार इस फोन का नाम Velvet (वेल्वेट) होगा। कंपनी अपनी इस नई सीरीज को 15 मई को लॉन्च कर सकती है। 

कंपनी ने इस Velvet सीरीज के 3D डिजाइन को भी टीज किया है। इसमें नई डिजाइन वाला कैमरा सेट-अप नजर आ रहा है। साथ ही कर्व्ड ग्लास पैनल भी यहां देखा जा सकता है। टीज में फ्रंट डिजाइन को दिखाया गया है।  
संभावित स्पेसिफिकेशन
आपको बता दें कि इसके पहले भी LG के इस फ्लैगशिप फोन के बारे में कई सारी जानकारी सामने आ चुकी हैं। जिसके अनुसार इसमें मिड रेंज का स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस फोन में 6.9 इंच की डिस्प्ले मिलेगी।
LG Velvet के बैक में रेन ड्रॉप कैमरा सेट-अप दिया जा सकता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा और LED फ्लैश लाइट दी जा सकती है। फोन के कैमरे वर्टिकली अलाइंड हो सकते हैं।
इस स्मार्टफोन को नेक्स्ट जेनरेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें मिड रेंज का प्रोसेसर दिए जाने से कयास लगाए जा रहे हैं कि इसकी कीमत भी मिड रेंज होगी। 

कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (प्रोडक्ट) चांग मा ने कहा कि “यह हमारा एक सहज भविष्य का दृष्टिकोण है, जिस पर हमें विश्वास है कि ये आज के उपभोक्ताओं को पसंद आएगा। साथ ही, ये हमें एक स्पष्ट ब्रांड के तौर पर पहचान स्थापित करने में हमें मदद करेगा।”