मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुंबई (Mumbai) के नानावटी अस्पताल (Nanavati Hospital) में भर्ती कराया गया है. उनकी तबियत को लेकर अस्पताल (Hospital) या परिवार की ओर से भी कोई आधिकारिक स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है. बता दें कि 77 वर्षीय अभिनेता अब भी अपने करियर में काफी व्यस्त हैं और ट्विटर पर सक्रिय रहते हैं.
हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियोज (Amazon Prime Videos)पर उनकी फिल्म गुलाबो सिताबो रिलीज हुई है. यह उनकी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई पहली फिल्म थी. इसमें वे अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ नज़र आये थे. अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया ट्विटर पर खासे सक्रिय रहते हैं और अपनी गतिविधियों से अपने प्रशंसकों को परिचित कराते रहते हैं.


0 Comments
Post a Comment